पर्यावरण की सुरक्षा करना हरेक व्यक्ति का पहला दायित्व : विधायक राजिन्द्र बेरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 01:41 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): पार्क वैल्फेयर सोसायटी सैंट्रल टाऊन द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्व. मनमोहन कालिया पार्क में पौधारोपण अभियान चलाकर वहां 350 के करीब फूलदार पौधे लगाए गए। सैंट्रल हलका के विधायक राजिन्द्र बेरी व उनकी पत्नी तथा इलाका पार्षद उमा बेरी ने पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।

विधायक बेरी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हरेक व्यक्ति का पहला दायित्व बनता है क्योंकि अगर हमने निरंतर बढ़ते प्रदूषण की मार से अपने भविष्य की पीढ़ी को बचाना है तो हमें अधिक से अधिक हरियाली लानी होगी। वार्ड के सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण का अभियान शुरू किया गया है और वहां झूलों, बैंचों सहित जरूरत का हरेक सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मौके पर संजय गुप्ता, राकेश मदान, सुरिन्द्र कुमार बबूटा, वार्ड प्रधान सुधीर कुमार घुग्गी, यशपाल बजाज, हरदयाल ठाकुर, शिव चौहान, नरिन्द्र त्रेहन, मदन लाल सागर, सतपाल गोयल, प्रेम किशोर काले, रणदीप गुप्ता, बलविन्द्र सिंह व अन्य भी मौजूद थे। 

Des raj