बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 10:45 AM (IST)

पटियाला  (जोसन): शिरोमणि अकाली दल स्वतंत्र और अन्य संत-महापुरुषों ने बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के दोषियों को सजा न मिलने पर आज सी.एम. सिटी में धरना देकर अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान धरनाकारियों को पुलिस ने मोती महल की तरफ मार्च नहीं करने दिया जिस कारण धरनाकारी गुरुद्वारा मोती बाग साहिब सामने ही धरने पर बैठ गए और दिन-रात धरने को जारी रखने की घोषणा कर दी। परमजीत सिंह सहोली ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने गुरबाणी की पोथी को सिर पर रख कर कसम खाई थी कि बरगाड़ी कांड में जो भी दोषी होंगे वे सामने होंगे और उनको सजा मिलेगी परन्तु हैरानी है कि एक साल बीतने के बाद भी अमरेन्द्र सरकार इस मामले में बुरी तरह नाकाम हुई है। उन्होंने कहा कि अमरेन्द्र एक साल पूरा होने के जश्नों में व्यस्त हैं, उन्हें बरगाड़ी कांड के दोषियों से कोई संबंध नहीं है।

Punjab Kesari