कैप्टन ने कृषि बैंक के तानाशाही फैसले को वापस न लिया तो घेराव करेगी ‘आप’

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब कृषि विकास बैंक (पी.ए.डी.पी.) की तरफ से राज्य के ऋणी किसानों की जमीन बेच कर कर्ज वसूलने के फैसले को ‘तुगलकी’ फैसला करार दिया है। आप ने इसका विरोध करते हुए पंजाब सरकार को इस फैसले को हफ्ते में वापस लेने का अल्टीमेटम दिया है।

‘आप’ ने चेतावनी दी है कि यदि कैप्टन सरकार ने इस फरमान को वापस न लिया तो किसान विंग पंजाब कृषि विकास बैंक के पटियाला डिवीजन के दफ्तर का घेराव करेगा। ‘आप’ के राज्य सह-प्रधान डा. बलबीर सिंह ने कहा कि ‘आप’ कै. अमरेंद्र सरकार की ऐसी तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी और एक भी ऋणी किसान की जमीन में सरकार को पैर नहीं रखने देगी।

डा. बलबीर सिंह ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर उन्होंने वीरवार को ‘आप’  किसान विंग के सूबा प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा और ऑब्जर्वर गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर के नेतृत्व में किसान विंग की बैठक बुलाई है, जिसमें विचार-विमर्श किया जाएगा।  

Punjab Kesari