अग्निपथ योजना को लेकर पंजाब में बवाल, रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़, रोकी ट्रेनें (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 11:53 AM (IST)

लुधियाना (गोतम): सेना में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में पंजाब में भी बवाल मच गया है। शनिवार को पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर करीब 50 युवकों ने प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की।

PunjabKesari

यहां तक कि प्रदर्शनारियों ने प्लेटफार्म पर मौजूद सारे दफ्तरों के शीशे तोड़ दिए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

PunjabKesari

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे हर तरफ शीशे और सामान बिखरे पड़े है।  उग्र प्रदर्शन को देखते हुए लुधियाना से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। इन ट्रेनों को फिल्लौर, ढंडारी और जालंधर आदि में रोका गया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी देर रात से स्टेशन पर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें पता लगा कि स्टेशन पर पुलिस मौजूद नहीं हैं तो उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। 

PunjabKesari

protest at ludhiana railway station


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News