मंदिर तोड़ने के खिलाफ भड़का रविदास भाईचारा, ट्रेनें रोके जाने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:47 AM (IST)

जालंधर: दिल्ली में श्री गुरु रविदास मंदिर को तोडऩे के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मामला गर्मा गया है। इसे लेकर रविदास समुदाय के पक्ष में अन्य धार्मिक संगठन भी खड़े हो गए हैं। 












 


श्री गुरु रविदास प्रकाश मंदिर में दलित समाज के धार्मिक व राजनीतिक लोगों की मीटिंग में मंदिर तोडऩे की निंदा करने के  साथ 13 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल भी की गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 9 बजे के बाद कुछ जगह पर ट्रेने रोके जाने की भी आशंका जताई जा रही है। 


वहीं गुरु रविदास जयंती समारोह समिति के बैनर तले 13 अगस्त, मंगलवार को ‘भारत बंद‘ और 15 अगस्त को काला दिवस मनाने का आह्वान के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निजी तौर पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध गत दिवस किया था।


 

Vatika