करतारपुर कॉरिडोरःहरसिमरत का भाषण शुरू होते ही बादलों के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 02:46 PM (IST)

गुरदासपुरः गुरुद्वारा श्री करतापुर साहिब के रास्ते का नींव पत्थर रखने के लिए आयोजित किए गए समागम में कुछ लोगों की तरफ से हरसिमरत का विरोध किया गया।जैसे ही केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल स्टेज से संगत को संबोधित करने लगी तो समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने उनका विरोध करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने मौके को संभालते हुए लोगों को शांत करवाया।

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने संबोधिक करते कहा कि 2010 में पंजाब की तत्कालीन अकाली-भाजपा सरकार ने इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। 2017 में शशि थरूर के नेतृत्व में बनी समिति ने कॉरिडोर से मना कर दिया था, लेकिन अब अकाली दल के प्रयासों से निर्माण प्रक्रिया सिरे चढ़ी है। यह नींव पत्थर सिखों की अरदास की शक्ति का प्रतीक है, 70 साल से की जा रही अरदास हकीकत बनती नज़र आ रही है, आज इतिहास रचा जा रहा है।  मैं गुरु साहिब का शुक्रिया करती हूं, करतारपुर साहिब की धरती पर गुरु साहिब ने खेती की थी। इस दौरान हरसिमरत कौर 84 के दंगों की बात भी की। 

swetha