तिवारी ने हाइवे अथॉरिटी आफिस के समक्ष दिया धरना

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 12:38 PM (IST)

 जालंधर(खुराना): युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने हाइवे के किनारों पर पानी की निकासी न होने और कूड़े की समस्या को लेकर नैशनल हाइवे अथॉरिटी के ऑफिस के आगे धरना दिया और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह के विरुद्ध रोष व्यक्त किया।

 उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से दोनों समस्याएं हल नहीं हो रहीं। हाइवे अथॉरिटी ने कुछ दिन पहले ड्रेन से मलबा निकाला था परंतु उस मलबे को सड़क पर ही छोड़ दिया गया जिससे लोग काफी परेशान रहे और घंटों जाम लगा रहा। सुशील तिवारी द्वारा तकरीबन 3 घंटे धरना दिए जाने के बाद हाइवे अथारिटी के अधिकारियों ने डिच मशीन भेज कर नाले में से निकला मलबा साफ करवाया। सुशील तिवारी ने कहा कि अभी भी पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हुआ है जिस कारण वह विरोध जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News