नौकरी से बर्खास्त टोल प्लाजा वर्करों की तरफ से प्रबंधकों खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 03:27 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास, संजीव, कांसल): टोल प्लाजा पर नौकरी करते वर्करों को नौकरी से बर्खास्त करने पर भड़के वर्करों की तरफ से आज यहां प्रदर्शन किया गया और कंपनी के प्रबंधकों खिलाफ नारेबाज़ी की गई। प्रदर्शन कर रहे मालवा जोन के वर्करों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी सरेआम कानूनों की धज्जियाँ उड़ा कर वर्करों का शोषण करने पर तुली हुई है और लंबे समय से वर्करों के लाखों रुपए बकाए की अदायगी नहीं की गई। कंपनी की तरफ से वर्करों को पिछले दो महीनों से वेतन भी नहीं दिया गया और अब यदि वर्करों ने कानून विभाग के संबंधी अपील दायर की तो बौखलाहट में आ कर कंपनी प्रबंधक धक्केशाही पर उतर आए और 24 वर्करों को जबरन नौकरी से हटाने के फरमान जारी कर दिए।

उन्होंने कहा कि 10-10 सालों से नौकरी कर रहे वर्करों को कंपनी की तरफ से कोरोना संकट में तंग परेशान किया जा रहा है। इस मौके वर्करज़ यूनियन पंजाब के प्रधान दर्शन सिंह लाडी ने कहा कि यदि टोल प्लाजा कंपनी वर्करों की मांगों को लेकर सुनवाई नहीं करती तो वर्कर यूनियन को बड़े स्तर पर संघर्ष शुरु करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिस की ज़िम्मेदारी कंपनी की होगी। इस मौके माझी खोज प्लाज़ा वर्कर यूनियन के प्रधान गुरप्रीत सिंह, दविन्दरपाल सिंह भट्टी, अमन शर्मा, मनप्रीत सिंह, सतगुर सिंह, मनप्रीत सिंह चहल, छिन्दा सिंह, प्रदीप सिंह, गुरदीप सिंह, हरमनजीत सिंह चहल आदि उपस्थित थे। दूसरी तरफ कंपनी के प्रबंधकों के साथ नाभा में स्थित दफ्तर के इंचार्ज के साथ बातचीत करने के लिए बार-बार संपर्क किया गया परन्तु फोन पर बात नहीं हो सकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News