बठिंडा पहुंचे भाजपा नेता मनोरंजन कालिया का विरोध, किसानों ने तोड़े पुलिस के बैरिकेड्स

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 02:19 PM (IST)

बठिंडा: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ करीब अढ़ाई महीने से चल रहे आंदोलन दौरान आज किसानों की तरफ से बठिंडा पहुंचे भाजपा के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया का भारी विरोध किया गया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने मीटिंग वाली जगह को  चारों तरफ से बैरीकेड लगा कर घेराबंदी की हुई थी। लेकिन किसान पुलिस के बैरीकेड तोड़ कर आगे बढ़ने में सफल रहे।
PunjabKesari

इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगाराहां के नेतृत्व में समारोह वाली जगह के बाहर धरना लगा कर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र की भाजपा सरकार कानून वापिस नहीं लेती तब तक भाजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा।

PunjabKesari

बता दें कि कि केंद्र सरकार के साथ अब तक किसानों की 11 बैठके हो चुकी हैं, जो फिलहाल अभी तक बेनतीजा रही हैं। इसके अलावा कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली धरने पर बैठे किसान आंदोलन का आज 59वां दिन है। तमाम परेशानियों के बाद भी किसानों का कहना है कि जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते आंदोलन खत्म नहीं होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News