VIDEO: लॉलीपाप बांटकर/खाकर पंजाब सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 10:26 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): लाइन पार क्षेत्र की संघर्ष कमेटी की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ लॉलीपाप बांटकर/खाकर रोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद विजय कुमार ने कहा कि सरकार हर मामले में लोगों को लॉलीपाप बांट रही है जिस कारण लोगों में भारी रोष है।

कांग्रेस ने चुनाव के दौरान लोगों के साथ किए गए वायदों में से कोई भी वायदा सरकार बनने पर पूरा नहीं किया। सरकार ने स्मार्ट फोन देने, बेरोजगारी भत्ता देने, नीले कार्डों पर चाय-घी देने, घर-घर नौकरियां देने, नशे को समाप्त करने , पैंशन व  शगुन स्कीम की राशि बढ़ाने, बिजली सस्ती करने व अन्य कई वायदे किए थे लेकिन इनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। अब भी सरकार वायदों को लेकर केवल लॉलीपाप ही बांट रही है। विकास के सारे काम रुके हुए हैं। सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है। हर महीने 15,000 बेरोजगार युवा विदेशों की ओर कूच कर रहे हैं, जिससे पंजाब की बेरोजगारी की एक गंभीर तस्वीर सामने आती है।  उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत अपने किए गए वायदे पूरे करे।

swetha