एम्पलाइज एसोसिएशन 108 की चेतावनी,वेतन न मिला तो 1 जून से जाएंगे हड़ताल पर

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 04:08 PM (IST)

टांडाः  एम्पलाइज एसोसिएशन 108 पंजाब की तरफ से पंजाब सरकार खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया। एम्पलाइज एसोसिएशन 108 पंजाब ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। एम्पलाइज एसोसिएशन 108 पंजाब के मुलाजिमों ने बताया कि उनके वेतन में बढ़ोतरी भी नहीं की गई।


एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा किए गए इस प्रदर्शन कारण शुक्रवार को मरीजों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई। नाराज मुलाजिमों ने चेतावनी दी है कि यदि  मांगों को जल्द न माना गया तो 1 जून से वह अनिश्चित समय के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे।

हैरानी की बात है कि सरकार सूबे में सेहत सुविधाओं को सुधारने का दावा कर रही है परन्तु मुलाजिमों को वेतन के लिए भी काम बंद करके सड़कों पर  उत्तरना पड़ रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Punjab Kesari