आंगनवाड़ी वर्कर-हैल्पर यूनियन ने कांग्रेस पर लगाया वायदा खिलाफी का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:00 PM (IST)

जलालाबाद  (सेतिया) :  आल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर यूनियन (एटक) की मीटिंग ब्लाक प्रधान बलविंदर कौर मुहम्मदे वाला की अध्यक्षता में स्थानीय स्वतंत्र भवन में सम्पन्न हुई। मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष सरोज छपड़ी वाला व प्रदेश सचिव सुनील कौर बेदी, जिला अध्यक्ष वीरां खन्ना तथा जिला वित्त सचिव कृष्णा बस्ती भुम्मण शाह विशेष तौर पर पहुंची। 

 

मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को प्रिंसीपल सचिव सुरेश कुमार के साथ हुई मीटिंग में फैसला लिया गया था कि आंगनवाड़ी वर्करों के पास बच्चे रहेंगे और अध्यापक एक घंटा उन्हें पढाएंगे। जिस प्रति दोनों विभाग समाजिक सुरक्षा स्त्री ओर बाल विकास विभाग के डायरेक्टर  कविता सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार दरा पत्र भी जारी किया गया था लेकिन स्कूलो  में अध्यापकों तथा वर्करों का आपसी तालमेल उलझ रहा है। 

 

सरोज छपड़ीवाला ने संबोधन करते हुए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने पर वर्करों, हैल्परों को मिनीमम वेज दिया जाएगा लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद आंगनवाड़ी वर्करों हैल्परों को मिनीमम वेज नहीं दिया गया है। जिसके चलते सरकार खिलाफ वायदा खिलाफी संघर्ष के जरिए दोबारा वीडियो एसडीएम, डिप्टी कमिश्नर तथा एमएलए के जरिए सरकार को भेज कर मिन्नीमम वेज की प्राप्ति तक संघर्ष रखा जाएग और 22 मई तक एसडीएम के जरिए सरकार तक मांग पत्र पहुंचाया जाएगा।

 

 इस मीटिंग में दर्शना लाधूका, राज लमोचड़, परमजीत, बिमला ढंडिया, गुरप्रीत कौर, हरमिंदर कौर, सुरजीत जलालाबाद,, कैलाश जलालाबाद, रूपा, जसवीर, सिमरनजीत जानीसर, सुखविंदर कौर रोड़ंवाली व अन्य मौजूद थीं। 

Sonia Goswami