केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के दाम में कटौती पर विरोध, आढ़तियों ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 06:16 PM (IST)

समराला (गर्ग) : बेमौसमी बारिश से फसलों की बर्बादी के बाद समराला मंडी के आढ़तियों द्वारा केंद्र सरकार की तरफ से स्पेसिफिकेशन के बदलाव के नाम पर गेहूं के दाम में कटौती किए जाने के फैसले के खिलाफ हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मंडी को पूरी तरह से बंद करते हुए अगले दो दिनों तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। आढ़ती संघ की 11 सदस्यीय कमेटी द्वारा बुलाई गई बैठक में इस बात पर कड़ा विरोध जताया गया कि पहले से कुदरती मार झेल रहे किसान सरकार के कटौती के फैसले से पूरी तरह तबाह हो जाएंगे। इसलिए संकट की इस घड़ी में जब तक सरकार कटौती का फैसला वापस नहीं लेती, तब तक आढ़ती किसानों को पूरा समर्थन देते हुए मंडियों से हड़ताल वापस नहीं लेंगे।

इस मौके पर बात करते हुए समराला अनाज मंडी के आढ़ती आलमदीप सिंह मल्लमाजरा, परमिंदर सिंह पालमाजरा, तेजिंदर सिंह तेजी, रिंकू थापर, जसवीर सिंह ढिल्लों, सतीश अग्रवाल व बलजीत सिंह आदि ने कहा कि कटौती का सरकार का यह फैसला किसान विरोधी और पंजाब विरोधी है, जबकि किसी अन्य राज्य में इस तरह की कटौती लागू नहीं की गई है।


 

Content Writer

Subhash Kapoor