किसानों के हकों के लिए पंजाबी कलाकारों ने रेलवे ट्रैक पर लगाया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 03:22 PM (IST)

जालंधर: कृषि विधेयकों के विरोध में पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बड़े स्तर पर रोष व्यक्त किया जा रहा है। इसके चलते आज पंजाबी कलाकारों की संस्था 'नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी. आर्टिस्ट एसोसिएशन' की तरफ से मौरिंडा नज़दीक रेलवे ट्रैक पर धरना लगाया गया। इस धरने में कई नामी कलाकारों ने शिरकत करके केंद्र सरकार और इस काले कानूनों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

योगराज सिंह के नेतृत्व में लगाए इस धरने में सरदूल सिकंदर, अमर नूरी, सरदार सोही, सीमा कौशल, मलकीत रोनी, गुरप्रीत कौर भंगू, शविन्दर माहल, गुरचेत चित्रकार, बनिंदर बन्नी, महताब विर्क सहित कई कलाकार शामिल हुए। धरने दौरान योगराज सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार हमारी जमीनों पर अवैध तौर पर कब्ज़ा करना चाहती है। वहीं शविंदर माहल ने कहा कि सरकार ने ज़बरदस्ती किसानों पर यह कानून थोपे, जिस कारण किसान सड़कों पर उतर आया है और धरने लगा रहा है। इसके अलावा भी कई कलाकारों ने अपने -अपने विचार सांझे किए।

Vatika