CM सिटी संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता और पत्नी का विरोधियों ने किया कुछ इस तरह से स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 10:16 AM (IST)

संगरूर: सी.एम. सिटी संगरूर में पहली बार पहुंचीं मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर तथा माता हरपाल कौर को जी.ओ.जी. वालंटियर्स (खुशहाली के रखवाले) के विरोध का सामना करना पड़ा। संगरूर से ‘आप’ विधायक नरेन्द्र कौर भराज के नए दफ्तर का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर तथा माता हरपाल कौर पहुंची थीं। इससे पहले यहां भारी संख्या में जी.ओ.जी. के वालंटियर्स ने ‘आप’ सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए इनका काली झंडियों के साथ विरोध किया। साथ ही उद्घाटन समारोह के बाद वापस जा रहीं डा. गुरप्रीत कौर तथा माता हरपाल कौर के काफिले का घेराव करने की कोशिश की।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफिले से दूर हटाकर बरनाला चौक की तरफ रवाना किया। पुलिस की इस धक्केशाही से खफा पूर्व सैनिकों ने सड़क पर धरना देकर रेलवे मार्ग जाम कर दिया। ‘आप’ विधायक के दफ्तर के उद्घाटन का समय सुबह 10 बजे था। जहां एक तरफ पार्टी वर्कर समागम में पहुंचने शुरू हुए तो दूसरी तरफ जी.ओ.जी. से संबंधित पूर्व सैनिकों ने रेलवे चौक पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन प्रदर्शनकारियों के कारण उद्घाटन समारोह 2 घंटे देरी से शुरू हुआ। इससे पहले विधायक नरेन्द्र कौर भराज ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर उनकी जल्द ही मुख्यमंत्री से मीटिंग करवाने का विश्वास दिलाते उनको शांत करने की कोशिश की।

प्रशासन ने धरनाकारियों को मुख्यमंत्री निवास पर 6 अक्तूबर को पैनल मीटिंग कराने संबंधी पत्र दिया। प्रदर्शनकारियों ने उक्त पत्र लेने से इंकार करते हुए कहा कि इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उक्त मीटिंग उनकी किस अधिकारी या मंत्री के साथ होगी। प्रदर्शनकारियों के नेता कैप्टन गुलाब सिंह ने कहा कि जिस सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करके सत्ता हासिल की थी उस सरकार ने सत्ता में आते ही जी.ओ.जी. योजना को खत्म कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal