रेत का कारोबार करने वाले टिप्पर एसोसिएशन ने टोल प्लाजा पर लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 03:21 PM (IST)

लुधियाना (अनिल ): रेत बजरी का कारोबार करने वाले टिप्पर चालकों ने आज पंजाब सरकार के खिलाफ लडोवाल टोल प्लाजा पर पक्के तौर पर अपना धरना लगा दिया गया है। टिपर एसोसिएशन के प्रधान मोहम्मद इलियास और चेयरमैन रविंदर गोसाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 3 महीनों से पंजाब में रेत की खड बंद होने के कारण भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। आज हमें  हिमाचल और हरियाणा से रेत व बजरी लेकर पंजाब में बेचनी पड़ रही है।

पंजाब सरकार की माइनिंग पॉलिसी की शर्तें इतनी ज्यादा कठिन है कि उसके अनुसार पंजाब में रेत का कारोबार नहीं चलाया जा सकता।  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारा धरना लडोवाल टोल प्लाजा पर उस समय तक जारी रहेगा जब तक पंजाब में रेत की खड्डे दोबारा चलाई नहीं जाती। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लडोवाल टोल प्लाजा पर टिप्पर  एसोसिएशन के लगाए  धरने में हल्का गिल के विधायक जीवन सिंह  संगोवाल व हल्का वेस्ट के विधायक गुरप्रीत गोगी पहुंचे, जहां टिप्पर चालकों द्वारा विधायकों को मांग पत्र सौंपे गए। विधायकों ने उनको विश्वास दबाया कि वह जल्द से जल्द उनकी समस्या को दूर करवा कर रहेंगे।

Content Writer

Vatika