किसान आंदोलन: प्रदर्शनकारी किसानों ने मोगा में रोकी ट्रेन, भारी संख्या में पुलिस तैनात

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 06:01 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को गेहूं लदी एक मालगाड़ी रोक दी। पुलिस ने बताया कि डागरू गांव में एक निजी अनाज गोदाम से मालगाड़ी के रवाना होने के बाद उसे डागरू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी किसान पटरियों पर बैठ गए और कहा कि वे मालगाड़ी को राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे। भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के प्रदेश महासचिव बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि यह कदम बड़े कॉरपोरेट के खिलाफ किसानों के आंदोलन का हिस्सा है। गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से लगी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Content Writer

Vatika