युवक को करंट लगने के बाद कब्जाधारियों का लुधियाना में फिर प्रदर्शन,पुलिस ने भांजी लाठियां

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 04:16 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): ग्यासपूरा में फ्लैट से कब्जा खाली करवाने गए नगर निगम व पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों ने आज शेरपुर चोक पर धरना लगा नारेबाजी शुरु कर दी। कल की तरह कोई हदसा न हो पुलिस ने धरनाकरियों पर जमकर लाठी चार्ज किया। 

स्मरण रहे कि लुधियाना के गयासपुर में रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया था। नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक युवक खंभे पर चढ़ गया ।

 
इसी कारण उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे डी.एम.सी. अस्पताल ले जाया गया है।  इस घटना के बाद लोगों द्वारा प्रशासन के विरोध में पत्थरबाजी भी की गई। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि तनाव पर काबू पाया जा सके। बताया जा रहा है उक्त कार्रवाई सरकारी फ्लैटों पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ की गई थी। वहां रह रहे लोगों का कहना था कि उक्त फ्लैट उन्हें सरकार द्वारा अलॉट किए गए हैं। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई जिनके पास फ्लैट के पूरे कागज नहीं थे।

Punjab Kesari