संकट की घड़ी में देश को खुराक सुरक्षा देने में अहम भूमिका निभा रहा पंजाब: आशू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 06:54 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश भर में लागू लॉकडाऊन दौरान देशवासियों को ख़ुराक सुरक्षा देने में पंजाब अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त शब्द आज यहां पंजाब के खुराक और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि देश की आबादी का पेट भरने के लिए पंजाब के गोदामों से रिकार्ड 50 विशेष माल गाड़ियों के द्वारा 1.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावल भेजे गए हैं, जिसमें 102500 मीट्रिक टन चावल और 22500 मीट्रिक टन गेहूं है। देश में लॉकडाऊन लागू होने से लेकर अब तक पंजाब में से 759 स्पैशल ट्रेनों के द्वारा 13.5 लाख मीट्रिक टन चावल और 5.47 लाख मीट्रिक टन गेहूं दूसरे राज्य़ को भेजी जा चुकी है।

आशु ने पंजाब को स्पैशल ट्रेन देने के लिए एफ.सी.आई. के सी.एम.डी.डी.वी. प्रसाद का विशेष तौर पर धन्यवाद करते कहा कि इन स्पैशल ट्रेनों के द्वारा भेजे गए अनाज से जहां लोगों को लॉकडाऊन दौरान भर पेट भोजन मिलेगा उसके साथ ही पंजाब के चावल गोदामों की स्टोरेज की भी समस्या हल हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News