6 सितंबर से PRTC और पनबस के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, आज भी यात्री हुए परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 06:08 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): पनबस और पी.आर.टी.सी. के कच्चे मुलाजिमों को रैगुलर करने की मांग को लेकर पंजाब रोडवेज पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन और पी.आर.टी.सी. के मुलाजिमों ने पंजाब के सभी बस स्टैंडों को बंद करके सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया। जिसके चलते लुधियाना बस स्टैंड को 2 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया जिसमें कोई भी सरकारी बस रूट पर नहीं गई और न ही बस स्टैंड के अंदर किसी बस को आने दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पंजाब के उप प्रधान सतनाम सिंह, डिपो प्रधान शमशेर सिंह व पी.आर.टी.सी. के नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार के सत्ता में आने से पहले ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे लेकिन आज साढे 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने कच्चे मुलाजिमों को पक्का तक नहीं किया। मगर प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलीभगत करके उनकी बसों को मुनाफा पहुंचाया जा रहा है।

पंजाब के सभी विभागों के साथ पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. में काम कर रहे मुलाजिमों को पक्का न करना जोकि स्टाफ की कमी को दर्शा रहा है। रोडवेज डिपो में बसों के खड़े रहने का कारण स्पेयर पार्ट की कमी होना, सरकारी बसों की गिनती 10000 की बजाए 100 से 200 रह जाना। इससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब सरकार ट्रांसपोर्ट विभाग को खत्म करने की तैयारी में है। जिस कारण सरकारी विभाग बचाने और रोजगार को पक्का करने के लिए यूनियन द्वारा पिछले काफी समय से हड़तालें, धरना, रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं मगर ट्रांसपोर्ट मंत्री द्वारा यूनियन के साथ मीटिंग करने के बावजूद भी किसी भी मांग पर खरी नहीं उतरे है। जिससे समूह कर्मियों में रोष की लहर है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 26 अगस्त तक होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कोई फैसला नहीं लिया तो वह 6 सितंबर से पूरे पंजाब में अनिश्चितकाल हड़ताल करेंगे जिसमें बसों का चक्का जाम रहेगा।

2 घंटे के सफर न करने से यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
यूनियन की हड़ताल के कारण जहां यात्रियों को अपने गंतव्य पर समय पर पहुंचना था तो उन्हें बस स्टैंड पर ही 2 घंटे व्यतीत करके अपना समय गुजारना पड़ा जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, विद्यार्थी भी एग्जाम की तैयारी करने में बस स्टैंड पर ही पढ़ाई करते दिखे, जबकि बस स्टैंड के बाहर प्राइवेट बसों के कारण जाम लग गया जिस कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी तो हुई मगर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक समस्या को दूर करने में पहल कदमी दिखाई।

Content Writer

Tania pathak