सवारियों से भरी PRTC Bus के साथ हादसा, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:05 PM (IST)

संगरूर : पंजाब में PRTC बस के हादसे का शिकार हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बरनाला से जगराओं जा रही बस का महिला कलां के अधीन आते गांव गहल से टल्लेवाल की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर हादसा हो गया। यहां PRTC बस पेड़ों की नीची टहनियों और सड़क में गड्डों के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई।
हादसे के वक्त खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन घटना के बाद उनमें डर का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (डकौदा धनेर ग्रुप) के नेता जसविंदर सिंह, पंच जगरूप सिंह गहल, दलजीत सिंह गोगा, गुरसेवक सिंह और सतिनाम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सड़क किनारे उगे जर्जर और झुके हुए पेड़, अधूरी सड़क और गड्ढों की वजह से राहगीरों की जान जोखिम में रहती है।
स्थानीय नेताओं और किसानों ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि पेड़ों की तुरंत छंटाई कराई जाए और सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। लोगों का कहना है कि समय रहते कदम न उठाए गए तो कोई गंभीर हादसा हो सकता है। इलाके के ग्रामीणों ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों की नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here