PRTC बस के ड्राइवर की Viral Video ने मचाया तहलका! 20 मिनट तक...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 02:16 PM (IST)

बरनाला: पीआरटीसी (PRTC) के एक ड्राइवर ने मस्ती और मज़ाक के चक्कर में कई यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। दरअसल, उसने बस चलाते समय अपने दोस्त को भी ड्राइवर सीट पर साथ बैठा लिया और दोनों बारी-बारी से बस चलाते रहे। यह खतरनाक करतूत लगभग 20 मिनट तक जारी रही। इस दौरान बस में मौजूद किसी यात्री ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह बस बरनाला से फरीदकोट की ओर जा रही थी। ड्राइवर और उसका दोस्त एक ही सीट पर बैठे हुए थे और वक़्त-वक़्त पर एक-दूसरे से स्टीयरिंग संभालते रहे। इस तरह उन्होंने करीब 14 किलोमीटर तक बस चलाई, जिससे सवारियों की जान खतरे में पड़ी रही। जब बस शहिणा गांव पहुंची तो वहां PRTC का एक इंस्पेक्टर जांच के लिए बस में सवार हुआ। उसे देखते ही ड्राइवर घबरा गया और तुरंत अपने दोस्त को सीट से नीचे उतार दिया।

इस घटना के बाद PRTC प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई PRTC बरनाला के जीएम रमन शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता और जो भी व्यक्ति इस तरह की लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika