बीच सड़क मच गया हंगामा-PRTC बस ड्राइवर का गुंडागर्दी भरा वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:01 PM (IST)

बठिंडा  : शहर से इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) की बस का ड्राइवर खुलेआम गुंडागर्दी करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर बस से उतरता है और अपने हाथ में पकड़े नुकीले लोहे के टुकड़े से कुछ युवकों पर हमला करता है। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
 
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब PRTC की बस बठिंडा बस स्टैंड से रवाना होकर एक चौराहे पर पहुंची थी। लाल बत्ती पर बस रुकनी चाहिए थी, लेकिन ड्राइवर ने सिग्नल तोड़ते हुए बस आगे बढ़ा दी। उसी समय कुछ युवकों ने ड्राइवर को रोका और कहा कि उसने ट्रैफिक रूल तोड़ा है। इसी बात पर ड्राइवर आगबबूला हो गया और गुस्से में बस से उतरकर युवकों पर हमला कर दिया। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor