पंजाब के लोगों को लगेगा तगड़ा झटका,अब बस सफर ढीली करेगा जेब

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:40 PM (IST)

पटियालाः पैट्रोल-डीजल की बढ़की कीमतों से परेशान लोगों को जल्द ही एक और झटका लगने वाला है। अब लोगों को बस का सफर भी महंगा पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, पी.आर.टी.सी. ने सरकार को बस किराए में 5 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की मांग की है।  इससे पहले 11 सितम्बर को पी.आर. टी.सी. ने प्रति किलोमीटर के पीछे बस किराए में 3 पैसे का विस्तार करने की मांग की थी। उसका तर्क था कि 1 जून 2018 को जब किराए में छह पैसे किलोमीटर का विस्तार किया गया था, तब डीजल की कीमत 68.46 रुपए लीटर था।  

अब तर्क में कहा गया है कि डीजल की कीमत बढ़ कर तकरीबन 75 रुपए लीटर हो गई है, जो एक जून की अपेक्षा 6.54 रुपए और 11 सितम्बर की अपेक्षा तकरीबन 2 रुपए लीटर ज्यादा है। इस कारण किराया भी 5 पैसे किलोमीटर बढ़ाया जाये, क्योंकि पहली जून के मुकाबले निगम को डीजल की खरीद पर रोजमर्रा तकरीबन 6 लाख रुपए फालतू खर्च पड़ रहा है। यदि सरकार पी.आर.टी.सी. की मांग मानती है, तो आम किराया 1.15 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा।  

swetha