PSEB: "स्कूलोंं को ऑनलाइन दर्ज करवानी होगी किताबों की मांग"

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 10:49 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अपने साथ एफिलिएटिड और एसोसिएटिड संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी पाठ्य-पुस्तकों की समय पर आपूर्ति के सम्बन्ध में विशेष प्रयास किया गया है। शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डा. वरिंद्र भाटिया ने बताया कि अकादमिक वर्ष-22 के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटिड और एसोसिएटिड संस्थाओं/स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा प्रकाशित पाठ्य-पुस्तकें सैशन शुरू होने से पहले ही उपलब्ध करवाए जाने के प्रयास की दिशा में कदम बढ़ाते  हुए इन संस्थाओं/स्कूलों को पाठ्य-पुस्तकों की अपनी मांग दर्ज करने के लिए पैनल बोर्ड की वैबसाइट www.pseb.ac.in पर ‘स्कूल पोर्टल हैडिंग’ के अंतर्गत लाइव कर दिया गया है।

यह पैनल 25 मार्च से 8 अप्रैल तक लाइव रहेगा। संबंधित संस्थाएं/ स्कूल अपनी लॉग इन आई.डी. का इस्तेमाल करते हुए अपने विद्यार्थियों लिए जरूरी पाठ्य पुस्तकों की मांग दर्ज करेंगे।  संबंधित संस्थान के लिए अपनी तरफ से दर्ज की गई सूचना का प्रिंट डाऊनलोड कर, प्रिंसीपल/ स्कूल प्रमुख के हस्ताक्षरों के उपरांत हार्ड कापी के तौर पर अपने जिले में स्थापित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैब -साइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध है।

Content Writer

Vatika