PSEB रिजल्टःलुधियाना के गुरप्रीत ने 10 वीं में किया टॉप

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी )की ओर से मार्च में ली गई 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया। 

 

बोर्ड की ओर से मार्च 2018 को ली गई 10वीं की वार्षिक परीक्षा में लुधियाना के श्री हरिकिशन साहिब पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के गुरप्रीत ने प्रथम तथा भुल्तथ के शिशु माडल हाई स्कूल की जसमीन कौर ने दूसरा तथा फतेहगढ़ साहिब  के गुरु नानक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की पुनीत कौर ने पंजाब भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

 

वहीं स्पोट्स कोटे में गुरदासपुर के बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल की छात्रा श्रेया ने प्रथम, इसी स्कूल की छात्रा भोली  ने दूसरा तथा लुधियाना के बी.सी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा अमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  विद्यार्थी व स्कूल 9 मई दोपहर से बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइटhttp://www.pseb.ac.in पर क्रमश: रोल नंबर व स्कूल कोड से अपना परिणाम देख सकते हैं।  

swetha