मैरिट सूची में खाता नहीं खुलवा सके सरकारी स्कूल,18 मैरिटों पर प्राइवेट स्कूलों का कब्जा

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 08:01 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जिला अमृतसर के 13,732 बच्चे फैल हो गए हैं। बोर्ड द्वारा ऐलान किए गए नतीजें में 18 मैरिटों में प्राइवेट स्कूल ने विशेष स्थान प्राप्त करते हुए सरकारी स्कूलों को पछाड़ दिया है। जगत ज्योति मार्डन हाई स्कूल महां सिंह गेट के विद्यार्थी राघव गुप्ता ने जहां जिले में पहले स्थान हासिल किया है, वहीं 8 मैरिटें हासिल करके गुरु नानक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल चन्नणके, अड्डा नाथ की खूही ने अपना लोहा मनाया है।
बोर्ड द्वारा जारी मैरिट सूची के अनुसार 10वीं की परीक्षा में जिले अमृतसर के 30 हजार 421 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 16,689 विद्यार्थी पास हुए हैं। बोर्ड द्वारा जारी सूची में सरकारी स्कूल अपना खाता नहीं खोल पाए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल ने एक बार फिर से मात देते मैरिट सूची पर कब्जा जमा लिया है। जिले की पास प्रतिशतता 54.86 व जिला तरनतारन की 33.34 प्रतिशत रही है।

सूची अनुसार राघव गुप्ता पुत्र सुरिन्द्र गुप्ता ने राज्य में 10वां व जिले में पहला स्थान प्राप्त करते 650 में से 634 नंबर हासिल करके 5वां रैंक, गुरु नानक पब्लिक स्कूल चन्नणके अड्डा नाथ की खूही लवदीप कौर ने राज्य में 10वां व जिले में 633 नंबर लेकर दूसरा, इसी स्कूल के लभप्रीत सिंह ने राज्य में 9वां व जिले में 630 अंक प्राप्त करके तीसरा, जसजोत कौर ने पंजाब में 14वां व जिले में 625 अंक प्राप्त कर चौथा, हरजीत कौर ने पंजाब में 15वां व जिले में 624 नंबर प्राप्त करके 5वां, इसी स्कूल की रमनदीप कौर ने पंजाब में 19वां व जिले में 620 नंबर प्राप्त करके 6वां, जगत ज्योति मॉडल हाई स्कूल महां सिंह गेट के रिमाशू ने पंजाब में 19वां व जिले में 620 नंबर प्राप्त करके 7वां स्थान हासिल किया है।

जिले में गुरु नानक स्कूल चन्नणके अड्डा नाथ की खूही की काजलप्रीत कौर ने पंजाब में 20वां व जिले में 619 नंबर प्राप्त कर 8वां, इसी स्कूल की जशनप्रीत कौर ने राज्य में 21वां व जिले में 618 नंबर प्राप्त करके 9वां, रिपनदीप कौर ने पंजाब में 21वां व जिले में 618 नंबर प्राप्त करके 10वां, सैंट ऐंगनस कान्वैंट स्कूल तलवंडी पाखरपुरा की मानसी व बाबा गोबिंद एंड ब्रिगेडियर जी.एस. बल मैमोरियल स्कूल सठियाला की जसमीन कौर ने 617 नंबर प्राप्त करके पंजाब में 22वां व जिले में 11वां व 12वां विशेष स्थान हासिल किया है। जगत ज्योति स्कूल महां सिंह गेट के तुषार चड्ढा ने 614 नंबर प्राप्त कर पंजाब में 25वां व जिले में 13वां स्थान हासिल किया है।

अम्बर पब्लिक स्कूल नवां तनेल की नौरीन रंधावा ने 613 नंबर प्राप्त करके पंजाब में 26वां और जिले में 14वां स्थान हासिल किया है। गुरु नानक स्कूल अड्डा नाथ की खूही की रुचिका मेहता व न्यू लारैंस हाई स्कूल बटाला रोड की रमनप्रीत कौर ने पंजाब में 27वां और जिले में 612 नंबर हासिल करके 15वां व 16वां स्थान हासिल किया है। प्रभाकर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, छहर्टा की छात्रा अनमोलप्रीत कौर ने पंजाब में 27वां और जिले में 612 नंबर प्राप्त करके विशेष स्थान हासिल किया है और गुरु नानक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल रईया, अमृतसर की छात्रा पवनदीप कौर ने पंजाब में 28वां और जिले में 611 नंबर प्राप्त करके 18वां स्थान हासिल किया है। बोर्ड द्वारा आज मैरिट में आए विद्याॢथयों के नतीजे ऐलान किए गए हैं, जबकि संशोधित नतीजे 9 मई को ऐलान किए जाएंगे हैं। 

राघव गुप्ता भविष्य में बनना चाहता है साइंटिस्ट
10वीं की परीक्षा में जिले में पहले नंबर पर आने वाले जगत ज्योति माडर्न हाई स्कूल महां सिंह गेट का विद्यार्थी राघव गुप्ता भविष्य में अब्दुल कलाम की तरह साइंटिस्ट बनना चाहता है। राघव के पिता सुरिन्द्र व्यापारी हैं, जबकि मां सुनीता गुप्ता हाऊस वाईफ हैं। राघव ने बताया कि उसकी दिल से इच्छा है कि वह कलाम की तरह पढ़-लिख कर देश की सेवा के लिए साइंटिस्ट बने। राघव ने बताया कि उस की इस कामयाबी के पीछे स्कूल की पिं्रसीपल रितू पुरी, डायरैक्टर सुमित पुरी व उसके माता-पिता का विशेष योगदान है। पढ़ाई के लिए इन्होंने हमेशा ही प्रेरित किया है, आने वाले समय में वह नॉन-मैडीकल में पढ़ाई करेगा और अपनी विज्ञान विषय की रुचि को ओर दिलचस्प बनाएंगा।

Anjna