इंतजार खत्मः PSEB ने घोषित किया 12वीं का Result, जानें किसने मारी बाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 04:05 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने नतीजा ऐलान करते हुए बताया कि तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिमलापुरी लुधियाना की अर्शदीप कौर पंजाब भर में 497 अंक हासिल करके पहले  स्थान पर रही है।

PunjabKesari

वहीं अर्शप्रीत कौर सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल मानसा ने भी 497 अंक हासिल  कर पंजाब भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो फरीदकोट की कुलविंदर कौर ने भी 497 अंक हासिल किए है और वह तीसरे स्थान पर रही हैं । इसे तरह पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News