PSEB ने पहली तिमाही की परीक्षा के लिए Dates का किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 08:12 PM (IST)

मोहाली (नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हर तिमाही में ली जाने वाली मैट्रिक स्तर की पंजाबी विषय की विशेष परीक्षा के सिलसिले में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की परीक्षा तिथियां निर्धारित कर दी हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार मैट्रिक स्तर की पंजाबी विषय की यह विशेष परीक्षा 28 व 29 अप्रैल 2023 को कराई जाएगी। इस परीक्षा से संबंधित परीक्षा फॉर्म 1 अप्रैल 2023 से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध होंगे।

सभी तरह से पूर्ण किए गए परीक्षा फॉर्म 18 अप्रैल 2023 तक शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में सिंगल विंडो पर प्राप्त किए जाएंगे। बोर्ड के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी मुख्यालय में जमा करते समय  संबंधित परीक्षार्थी अपना मैट्रिक पास मूल प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र एवं उनकी सत्यापित फोटो कॉपी साथ लेकर आएं। निर्धारित तिथि तक परीक्षा प्रपत्र की सत्यापित हार्ड कॉपी, दसवीं पास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति एवं आधार कार्ड मुख्य कार्यालय में जमा नहीं करने की स्थिति में रोल नंबर/प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित  परीक्षार्थी की होगी। इस परीक्षा के लिए रोल नंबर/एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2023 से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर परीक्षा फार्म और परीक्षा से संबंधित समग्र जानकारी के लिए देखा जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila