Students का इंतजार खत्म, PSEB की तरफ से 8वीं और 10वीं के नतीजों का ऐलान

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 04:09 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से सोमवार को 8वीं और 10वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान किया गया। बोर्ड की तरफ से इन नतीजों का ऐलान वीडियो कांफ्रैंसिंग के द्वारा किया गया।

इस दौरान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा के साथ बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनकराज महरोक भी दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि नतीजे पिछले साल अपनाए गए तरीके मतलब कि इंटरनल असैस्समैंट के आधार पर घोषित किए गए हैं। 10वीं कक्षा का नतीजा 99.93 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कियों का नतीजा 99 प्रतिशत से भी ऊपर रहा है। वहीं जो स्टूडेंट्स इस परिणाम से असंतुष्ट होंगे उनको कोविड के हालात सामान्य होने पर दोबारा एग्जाम देने का मोका बोर्ड की और से दिया जाएंगा

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 8वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं और आज इंटरनल असेसमेंट के आधार पर उक्त कक्षाओं  के नतीजे घोषित किए गए है।

Content Writer

Vatika