PSEB ने बदला 12वीं का पैटर्न,अब CBSE के तर्ज पर होगा गणित व विज्ञान का सिलेबस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 11:40 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के पंजाब भर के गणित और विज्ञान के विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस, प्रश्न-पत्र और अंक बांटने आदि नुक्तों को जारी अकादमिक साल से ही सी.बी.एस.ई. की तर्ज पर बदल दिया है।

बोर्ड के सचिव मोहम्मद तय्यब ने बताया कि बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध सूचना और सैंपल पेपर चाहे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित विषयों के साथ संबंधित हैं, परंतु इनमें तबदीली का प्रभाव ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और एग्रीकल्चर ग्रुपों पर पडऩा भी स्वाभाविक है क्योंकि मैडीकल और नॉन-मैडीकल के अलावा बाकी ग्रुपों के विद्यार्थी भी यह विषय पढ़ते हैं।  सूत्रों ने स्पष्ट किया कि रैगुलर और ओपन स्कूल द्वारा फरवरी/मार्च 2019 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर मौजूद जानकारी और सैंपल पेपर अनुसार होगी। यह तबदीली उन विद्यार्थियों पर भी लागू होगी, जो उपरोक्त चार विषयों में से किसी भी विषय की अलग से परीक्षा दे रहे होंगे।

swetha