PSEB सिटी वेस्ट सर्किल की कन्वैंशन में गूंजे पंजाब सरकार व पावरकॉम मैनेजमैंट मुर्दाबाद के नारे

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 08:16 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पीएसईबी संयुक्त फोरम के आह्वान पर आज लुधियाना सिटी वेस्ट सर्किल की कन्वैंशन साथी हरजीत सिंह की प्रधानगी में मिलर गंज ऑफिस में हुई। जिसमें पिछले लंबे समय से मुलाजमों से संबधित लटकती आ रही मांगों को अनदेखा किए जाने के रोष में पंजाब सरकार व पावरकॉम मैनेजमैंट मुर्दाबाद के नारों के बीच अंदोलन को तेज करने का ऐलान कर दिया गया।

क्यां है मांगें
आऊट र्सोसिंग बंद करके रैगूलर भर्ती,रैगूलर लाइनमैनों को पूरी तनखाह, पे बैंड व पे ग्रेड लागू किया जाए, पुरानी पैंशन के मुताबिक पैंशन मुलाजमों को दी जाए, बंद किए पावर थर्मल पलांटों को बिना किसी देरी के चालू किया जाए, तानाशाही ढंग से की बदलीयों को रद्द किया जाए, बंद की डीए की किश्तें रिलीज की जाए। मृतक मुलाजमों के वारिसों को नौकरियां दीं जाए। 

अंदोलन की क्या रहेगी रणनीति    
- 27 फरवरी तक सर्किल स्तर की कन्वैंशने
- 19 मार्च को एक दिवसीय राज्य स्तरीय हड़ताल
- सीएमडी समेत पावरकॉम के डायरैक्टरों का फील्ड में आने पर घेराव

कन्वैंशन को किस-किस ने किया सम्बोधित
साथी छिंदरपाल सिंह, रजिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, अवतार सिंह, चंद्र शेखर, टुक बहादुर, सोम सिंह, गुरदास सिंह, रजिंदर प्रसाद, गुरदीप सिंह साहनेवाल, कर्मजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, विलियम, अजय कुमार, ललिन प्रसाद और पुर्व सर्किल प्रधान रणधीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए यह अल्टीमेटम दिया कि यदि मांगों को ना माना गया तों फिर यह अंदोलन किसी भी हद तक जा सकता है। इससे निकलने वाले नतीजो के लिए सीधे तौर पर सरकार व पावरकॉम मैनेजमैंट ही जिम्मेवार होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News