PSEB भी स्थगित कर रही हैं ये परीक्षाएं

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 07:41 AM (IST)

जालंधरः सी.बी.एस.ई. के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी अहम फैसला लेने की तैयारी में है। पंजाब बोर्ड कोरोना के चलते 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा को रद्द कर सकता है। 

बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ रहे केसों को देखते हुए फिलहाल स्कूलों में परीक्षा लेना आसान नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला जल्द लिया जा सकता है । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी आज ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्होंने सी.बी.एस.ई. परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील की थी। अभी कुछ देर पहले ही सी.बी.एस.ई. ने परीक्षा को लेकर अहम फैसला जारी किया है। ऐसे में साफ है कि अगर सी.बी.एस.ई. की परीक्षा रद्द करवाने के लिए केंद्र को सी.एम. पत्र लिख सकते हैं तो अपने राज्य के परीक्षा संभवत: रद्द ही होगी।

Content Writer

Vatika