पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के Exam आज से, बनाए गए 2318 केंद्र

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 08:53 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 अप्रैल से शुरू हो रही 12वीं और 29 अप्रैल से 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ आज शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की गई।

बोर्ड के वाइस चेयरमैन-कम-सचिव डॉ. वीरेंद्र भाटिया ने वीडियो कांफ्रैंस में परीक्षाओं से सम्बन्धित किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी हासिल की। डॉ. भाटिया ने जिला शिक्षा अफसरों को परीक्षाओं दौरान नकल रोकने संबंधी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

परीक्षा नियंत्रक जनकराज महरोक ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा में 320801 परीक्षार्थियों के लिए कुल 2318 परीक्षा केन्द्र तथा 10वीं के 333479 परीक्षार्थियों के लिए 2668 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के प्रबन्ध किए गए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों तथा तैनात स्टाफ को हिदायत कि सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्रों के 300 मीटर के घेरे में धारा-144 लागू रहेगी। 
 

Content Writer

Vatika