PSEB के Students के लिए जरूरी खबर, 17 अक्टूबर Last Date..
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:51 PM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पंजाबी अतिरिक्त विषय की वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही की परीक्षा जो कि अक्टूबर माह में होनी है उसका शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है।
शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा संबंधी परीक्षा फॉर्म पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर कल 1 अक्टूबर को अपलोड कर दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा फॉर्म तथा फीस भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर रखी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों के रोल नंबर शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर 24 अक्टूबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाबी एक की परीक्षा 30 अक्टूबर को तथा पंजाबी भी की परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा फार्म जमा करवाते समय संबंधित परीक्षार्थी को अपने 10वीं कक्षा पास करने के वास्तविक सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र तथा उनकी अटेस्टेड कापियां अपने साथ लानी होगी निश्चित तिथि तक परीक्षा फॉर्म तथा अटेस्टेड हार्ड कॉपी दसवीं कक्षा पास के सर्टिफिकेट की अटेस्टेड कॉपी तथा आधार कार्ड शिक्षा बोर्ड के मोहाली स्थित मुख्य दफ्तर में जमा करवाने लाजमी है। ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। जिसकी समूची जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा के संबंध में और सभी तरह की जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://www.pseb.ac.in/ पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।