5वीं परीक्षा का नतीजा आने के बाद PSEB ने Students को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 05:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क: बोर्ड ने 5वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डॉ. सतबीर सिंह बेदी चेयरपर्सन पंजाब स्कूल बोर्ड के नेतृत्व में आज अकादमिक वर्ष 2023-24 पांचवीं कक्षा का नतीजा डॉ. प्रेम कुमार वाइस चेयरमैन पी.एस.ई.बी. मोहाली द्वारा घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 306431 विद्यार्थी बैठे जिनमें से 305937 विद्यार्थी पास हुए और नतीजे की पास प्रतिशतता 99.84 रही। 

आपको बता दें कि परीक्षा खत्म होने के बाद 15 दिनों के अंदर ये नतीजे घोषित किए गए हैं। वहीं इन परीक्षाओं में जो विद्यार्थी पास नहीं हो सके हैं उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 महीने तक फिर होगी। इसके लिए संबंधित विद्यार्थी अलग से फार्म भरेंगे और इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षा में पास नहीं हो सके हैं वह छठी कक्षा आर्जी तौर पर दाखिला ले सकते हैं और जब विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा पास कर लेंगे तो छठीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं और जो सप्लीमेंट्री में पास नहीं होते  वह दोबारा 5वीं में ही दाखिला लेने के योग्य होंगे। वहीं 5वीं के विद्यार्थियों का पूरा विवरण और नतीजा 02.4.2024 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर www.pseb.ac.in पर उपलब्ध होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila