रिश्वत मांगने के आरोप में PSEB की क्षेत्रीय दफ्तर की मैनेजर निलंबित

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:42 PM (IST)

जालंधर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय दफ्तर जिला जालंधर की मैनेजर सुचेता शर्मा को विद्यार्थी से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में तुरंत निलंबित कर दिया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर प्रसन्न कलोहिया ने प्रैस को जानकारी देेते हुए बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को साफ-सुथरा प्रशासन देना सरकार का प्रारंभिक फर्ज है। कलोहिया ने आगे बताया कि जालंधर निवासी विद्यार्थी लखविन्दर कौर ने अपने और अपने माता-पिता के नाम की संशोधन करवाने के लिए बोर्ड में करना था।

 

इस सम्बन्ध में जब लखविन्दर कौर मैनेजर सुचेता शर्मा से काउंटरसाइन करवाने के लिए गई तो उन्होंने इस काम के बदले लखविन्दर कौर से बीस हजार रुपए की मांग की। कलोहिया ने बताया कि आज लखविन्दर कौर ने अपनी मौके की साथी बलजिन्दर कौर के साथ बोर्ड के मुख्य दफ्तर आकर सुचेता शर्मा विरुद्ध लिखित शिकायत दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड चेयरमैन की तरफ से सुचेता शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

Vaneet