PSPCL के कर्मचारी का कारनामा, बिजली कब आएगी पूछने पर...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:43 PM (IST)

पटियाला : पटियाला के राजपुरा से बिजली कर्मचारी का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जानकारी के अनसुार यहां अतुल कुमार नाम के एक व्यक्ति पर बिजली कर्मचारी ने पेचकस से हमला कर दिया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के सिर पर 12 टांके लगे हैं। 

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति ने बिजली कर्मचारी से पूछा था कि बिजली कब आएगी। इसके बाद बिजली कर्मचारी भड़क गया और हाथ में पकड़े पेचकस से उसके सिर पर वार कर दिया। घायल ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारी ने शराब पी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएसपीसीएल कर्मचारी रविंदर रवि ने अतुल कुमार पर पेचकस से हमला किया है। इसके बाद पुलिस ने घायलों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।   

वहीं पीएसपीसीएल राजपुरा के एक्सईएन धर्मवीर कमल ने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी रविंदर रवि द्वारा अतुल कुमार पर हमला करने का मामला सामने आया है। बिजली कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वे बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। वहीं पुलिस द्वारा भी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News