PSPCL का कर्मचारी रंगे हाथों काबू, कारनामा जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पटियाला में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन (PSPCL) के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए मुहिम के तहत लाइनमैन का काबू किया है। पटियाला में PSPCL उत्ततरीय डिवीजन में तैनात पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के लाइनमैन जसवीर सिंह निवासी गांव झिल, जिला पटियाला को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस संबंधई जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त कर्मचारी को पटियाला निवासी एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी जसवीर सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के घर में नया घरेलू बिजली मीटर लगाने के लिए रिश्वत की मांग रखी गई थी, जिसके चलते शिकायतकर्ता विजिलेंस ब्यूरो को इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये वसूले। विजिलेंस ब्यूरो के कर्मचारियों ने उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद की। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here