PSPCL ने चीफ इंजीनियर्स का किया तबादला, जानें कारण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 12:33 PM (IST)

पटियाला: गर्मी और धान के सीजन को देखते हुए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने राज्य के सभी चीफ इंजीनियर्स का तबादला कर दिया है। पंजाब के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इंजी. इंदरपाल सिंह को मुख्य इंजीनियर सूचना प्रौद्योगिकी मुख्य कार्यालय पटियाला, इंजी. जगदेव सिंह हंस को चीफ इंजीनियर सेंट्रल जोन लुधियाना, इंजी. देस राज बंगड़ को मुख्य इंजीनियर बॉर्डर जोन अमृतसर, इंजी. जीवनदीप सिंह धालीवाल मुख्य इंजीनियर ट्रांसमिशन सिस्टम हेड ऑफिस पटियाला, इंजी. रतन कुमार मित्तल को मुख्य इंजीनियर दक्षिण जोन, पटियाला नियुक्त किया गया है।

इंजीनियर इंद्रजीत सिंह को मुख्य इंजीनियर तकनीकी लेखा परीक्षा और निरीक्षण मुख्य कार्यालय पटियाला और इंजीनियरिंग गुलशन कुमार चुटानी को बतौर एस.ई प्रोटेक्शन और मेंटेनेंस सर्किल जालंधर में तैनात किया गया है। पी. एस. पी. सी. एल प्रबंधन ने सभी स्थानांतरित इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से नयी जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan