सुबार्डिनेट सर्विस सिलैक्शन बोर्ड का होगा पुनर्गठन

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में भारी हंगामा हो गया। सदन में शिरोमणि अकाली दल ने किसान कर्ज माफी को लेकर काम रोको प्रस्ताव पेश किया। स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया तो शिअद व भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। वहीं विधायक अंगद सिंह के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में खाली पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने सवाल उठाया कि एक तरफ तो सरकार घर-घर नौकरी का वायदा कर रही है तो दूसरी तरफ विभाग में पद रिक्त पड़े हैं। उस पर सरकार ने सुबार्डिनेट सर्विस सिलैक्शन बोर्ड को भी भंग कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही सुबार्डिनेट सर्विस सिलैक्शन बोर्ड का पुनर्गठन करेगी। 

Punjab Kesari