PSTET की ‘आंसर की’ जारी, 3 फरवरी तक दर्ज होगी आपत्तियां

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 09:10 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 19 जनवरी को आयोजित पंजाब स्टेट टीचर एलीजिबिलिटी टैस्ट- 2018 (पी.एस.टी.ई.टी.) में अपीयर हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए टैस्ट की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई है। 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षा जनक राज महरोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी अपनी लॉग इन आई.डी. में प्रश्न पत्र और उनके द्वारा भरी ओ.एम.आर. शीट देख सकते हैं। वैबसाइट पर अपलोड ‘आंसर की’ के संबंध में यदि संबंधित परीक्षार्थियों को कोई आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति 3 फरवरी शाम 3 बजे तक पोर्टल पर ऑनलाइन भेज सकते हैं। परीक्षार्थियों द्वारा भेजे जाने वाली आपत्ति केवल ऑनलाइन ही मान्य होगी और 3 फरवरी शाम 3 बजे के बाद यह शिकायत पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। महरोक के अनुसार उपरोक्त तिथियों और वैबसाइट के संबंध में परीक्षार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टैक्स्ट मैसेज द्वारा भी सूचित किया गया है। 

swetha