पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से PSTET का नतीजा घोषित

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 07:14 PM (IST)

एस.ए.एस.नगर/लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 25 फरवरी को लिए गए पंजाब स्टेट टीचर एलीजिबिल्टी टैस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद तथा गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के सहयोग से कारवाई गई इस परीक्षा टैस्ट-1 में कुल 48849 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 14105 (28.87 प्रतिशत) परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसी तरह पी.एस.टी.ई.टी. टैस्ट-2 में कुल 123856 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 43523 (35.14 प्रतिशत) परीक्षार्थी पास हुए हैं।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने पास होने वाले परीक्षार्थियों को बधाई देते कहा कि भविष्य में शिक्षा विभाग ने पी.एस.टी.ई.टी. टैस्ट को दिसंबर के दूसरे सप्ताह करवाने का फैसला किया है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। अब पी.एस.टी.ई.टी. में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थी अपनी तैयारी पहले से ही योजनाबद्ध ढंग के साथ
 कर सकेंगे।

Vaneet