PSTET कल; राज्यभर से 1.75 लाख  परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 08:21 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 19 जनवरी को करवाए जाने वाले पंजाब स्टेट टीचर एलीजीबिलिटी टैस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) के लिए नए रोल नंबर 15 जनवरी को जारी करने के उपरान्त अन्य जरूरी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पी.एस.टी.ई.टी. में लगभग पौने 2 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे।

इनमें से 76,000 से अधिक परीक्षार्थी 193 परीक्षा केन्द्रों में पेपर-1 देंगे जबकि 98 हजार से अधिक 296 परीक्षा केन्द्रों में पेपर-2 में बैठेंगे। दोनों परीक्षाएं रविवार को ही सुबह और शाम के समय होंगी।  बोर्ड के सचिव-कम-डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा मोहमद तैय्यब ने बताया कि इस महीने के शुरू में जारी किए पुराने रोल नंबर रद्द किए जा चुके हैं और अब वे मान्य नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News