PSTET यूनियन सरकार विरुद्ध लगाएगी पक्का धरना, जानें कब और कहां?

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 10:59 PM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन ): पी.एस.टेट यूनियन जालंधर लोकसभा उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ 13 अप्रैल बैसाखी से अपना धरना शुरू करेगी। यूनियन का आरोप है कि पंजाब सरकार द्वारा 12 मार्च को ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया, परन्तु पी एस टैट-2 को खामियां होने के बावजूद रद्द नहीं किया गया, जबकि पी एस टैट -1 परीक्षा मिसप्रिंट होने के बावजूद बरकरार रखी गई। 
यूनियन का आरोप है कि टेट पेपर -एक में मिस प्रिंटिंग बहुत ज्यादा थी और पेपर भी देरी से मिला, पेपर की फोटो कॉपी करके दी गई,  पेपर के पैटर्न में बदलाव, पेपर पर किसी प्रकार की सील ना लगी होना और अपाहिजों को 30 मिनट का अधिक दिया जाने वाला समय भी नहीं दिया गया। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह बयान दिया था के सीएस परीक्षा रद्द कर दी गई है और दोबारा से ली जाएगी। इसके बावजूद पंजाब सरकार द्वारा पीएस पेपर 2 के तमाम पेपर लिए जा रहे हैं, परंतु त्रुटिपूर्ण पीएससी परीक्षा- एक नहीं ली जा रही, जिसके चलते पंजाब में अनेक परीक्षार्थियों को फेल होने की आशंका लग रही है। यूनियन नेताओं ने मांग की है कि पीएस टेट पेपर-1 रद्द किया जाए और पहले वाली फीस में दोबारा परीक्षा ली जाए और इसमें पाई गई त्रुटियों को दूर किया जाए। यूनियन नेताओं का यह भी आरोप था के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उन्हें मिलने का टाइम दिया परंतु मिले नहीं। नेताओं ने कहा है कि अगर 11 अप्रैल तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो यूनियन के कार्यकर्ता 13 अप्रैल को जालंधर में जाकर पक्का धरना लगाएंगे और सरकार की वादाखिलाफी के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे।

Content Writer

Subhash Kapoor