पर्यावरणविद बाबा सीचेवाल की जांच में नहीं पाया कोरोना वायरस से संक्रमण

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:16 PM (IST)

जालंधर, चार अप्रैल (भाषा) पर्यावरणविद बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल की जांच में शनिवार को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया।
पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीचेवाल ने कुछ दिन पहले पद्म पुरस्कार से सम्मानित भाई निर्मल सिंह खालसा से मुलाकात की थी जिनकी हाल ही में कोविड-19 से मौत हो गई।
खालसा से हुई मुलाकात के बाद सीचेवाल पृथक-वास में चले गए थे।
खालसा पूर्व हजूरी रागी थे जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दो अप्रैल को उनकी मौत हो गयी थी।
विशेष मुख्य सचिव के बी एस सिद्धू ने ट्वीट कर सीचेवाल के संक्रमित न होने को दोआबा क्षेत्र के लिए बड़ी राहत बताया और कहा कि बाबा सीचेवाल और 16 अन्य की जांच में कोरोना वायरस नहीं पाया गया।
बाबा सीचेवाल ने एक वीडियो संदेश के जरिये ईश्वर को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने 13 मार्च को खालसा से मुलाकात की थी जिसके बाद वह पृथक-वास में चले गए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency