चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन : सिद्धू के घर के बाहर बिहार पुलिस ने सम्मन चस्पां किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 09:13 PM (IST)

अमृतसर, 24 जून (भाषा) चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में, यहां आये बिहार पुलिस के दो कर्मियों ने अमृतसर के कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात नहीं हो पाने के बाद उनके घर के बाहर सम्मन चस्पां कर दिया।
सिद्धू पर 2019 के लोकसभा चुनाव में कटिहार में कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में एक रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारियों के अनुसार उपनिरीक्षक जर्नादन राम और जावेद अहमद ने मंगलवार को कांग्रेस नेता के निवास के बाहर सम्मन चस्पां कर दिया। दोनों बुधवार को लौट गये।

उससे पहले, कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा था कि दो सदस्यीय दल अमृतसर में पंजाब के पूर्व मंत्री के निवास के बाहर डेरा डाले रहा लेकिन न तो सिद्ध मौजूद थे और न ही उनकी ओर से सम्मन लेने कोई आया।

बिहार पुलिस के एक कर्मी ने मीडिया से कहा था कि सिद्धू के निवास से किसी ने भी पूर्व मंत्री के ठिकाने के बारे में कुछ नहीं बताया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency