एसजीपीसी ने ट्रेन-बस की टक्कर में मारे गए पाकिस्तानी सिखों के परिवारों को मदद की घोषणा की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 09:20 PM (IST)

अमृतसर, सात जुलाई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पाकिस्तान में ट्रेन-बस की टक्कर में मारे गए पाकिस्तानी सिखों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है ।


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखुपुरा जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस, ट्रेन से टकरा गयी थी। इस घटना में कम से कम 21 पाकिस्तानी सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी।

शीर्ष गुरुद्वारा संगठन एसजीपीसी हादसे में सभी घायलों में प्रत्येक को 50,000 रुपये देगा ।


ज्यादातर सिख श्रद्धालु पेशावर के रहने वाले थे । वे शेखुपुरा के ननकाना साहिब से लौट रहे थे ।


एसजीपीसी प्रमुख गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में दुनिया का समूचा सिख समुदाय शोकसंतप्त परिवारों के साथ है ,जिनके प्रियजनों की जान हादसे में चली गयी।’’

लोंगोवाल ने पाकिस्तान सरकार से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को हर मुमकिन सहायता करने की अपील की और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency