मंडलायुक्त ने लोगों से जहरीली शराब से हुई त्रासदी पर सूचना साझा करने को कहा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 07:48 PM (IST)

जालंधर, चार अगस्त (भाषा) पंजाब में जहरीली शराब से हुई त्रासदी की मजिस्ट्रेट जांच करने जा रहे जालंधर के मंडलायुक्त ने लोगों से मंगलवार को आग्रह किया कि वे जहरीली शराब के वितरण से जुड़े किसी भी व्यक्ति के बारे में सूचना उपलबध कराएं।

पंजाब सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जिम्मेदारी मंडलायुक्त राजकमल चौधरी को सौंपी है।

जहरीली शराब पीने के बाद तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर के बटाला में 111 लोगों की मौत हुई है।

चौधरी ने कहा कि वह छह अगस्त को अमृतसर में जांच समिति की पहली बैठक करेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके पास जहरीली शराब के वितरण से जुड़ी कोई सूचना हो तो ई-मेल के जरिए उपलब्ध कराएं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency