अमृतसर में पटाखा बनाने के वाली इकाई में विस्फोट

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 05:36 PM (IST)

अमृतसर, आठ अगस्त (भाषा) शहर के बाहरी इलाके में इबान-कला गांव में शनिवार को पटाखा बनाने वाली एक इकाई में विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पटाखे बनाने वाले कारखाने की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पटाखों का पूरा भंडार आग में जल गया।

पुलिस ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट के समय कोई भी व्यक्ति पटाखा इकाई में मौजूद नहीं था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News